टीवी से लेकर बॉलीवुड तक पहुंचने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी एक्टिंग और अंदाज से लोगों का खूब दिल जीता था। सुशांत सिंह राजपूत को इस दुनिया से गुजरे हुए 5 साल होने वाले हैं, लेकिन आज भी वह अपने फैंस के दिलों-दिमाग में बसे हुए हैं।
सुशांत सिंह राजपूत की आज बर्थ एनिवर्सरी है, ऐसे में फैंस उन्हें खूब याद कर रहे हैं। इस खास मौके पर एक्टर की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी सुशांत सिंह राजपूत को याद किया है। उन्होंने लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर कर एक्टर को ‘लेजेंड’ बताया। सुशांत सिंह राजपूत को लेकर श्वेता सिंह कीर्ति की पोस्ट देखते ही देखते चर्चा में आ गई है।